सिसवनिया में बंजर ज़मीन पर प्रशासन की कार्रवाई, कब्जा हटाकर कराई गई पैमाइश

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा

UP Samachar Plus

​​​​​महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिसवनिया गांव में बंजर ज़मीन पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। सोमवार को अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश कराई और कब्जा हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

सूत्रों के मुताबिक, इस ज़मीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था, जिसे प्रशासन ने मुक्त कराकर भविष्य के विकास कार्यों के लिए चिन्हित कर लिया है। इस अभियान में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामप्रित गुप्ता और विवेक गुप्ता ने भी सहयोग दिया।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि अब इस ज़मीन का उपयोग विकास परियोजनाओं के लिए किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्रीय जनता में संतोष देखा गया, क्योंकि अवैध कब्जे से लंबे समय से विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे।

इस दौरान लेखपाल और कानूनगो समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com