महराजगंज में यातायात जागरूकता अभियान, 40 वाहन का हुआ चालान, 55 हजार का जुर्माना

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा

UP Samachar Plus

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों एवं यात्रियों को जागरूक करते हुए अपील की कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं, सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा वाहन को तेज गति से न चलाएं। रोडवेज बस चालकों, परिचालकों और यात्रियों को भी यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों की जांच की गई, जिसमें दोषी पाए गए चालकों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। ट्रैक्टर-ट्राली चालकों को भी यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के वाहन न चलाने की हिदायत दी गई। इसके अलावा, नो-एंट्री के समय ट्रैक्टर-ट्राली के नगर क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध को लेकर सख्त निर्देश दिए गए।

मंगलवार को यातायात प्रभारी, एआरटीओ और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने रोडवेज पर ई-रिक्शा चालकों की जांच और सत्यापन किया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 40 वाहनों का चालान कर 55,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com