भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी, पुलिस और एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा 

UP Samachar Plus 

महराजगंज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। जिले के सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतते हुए पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने थाना नौतनवां और सोनौली क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस और SSB के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया। ड्रोन कैमरों, पैदल गश्त और वाहनों की गहन चेकिंग के जरिए सीमाई क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है।

क्षेत्राधिकारी नौतनवा व निचलौल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी सोनौली, बरगदवा, ठूठीबारी, परसामलिक, नौतनवा आदि थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। SSB की 22वीं व 66वीं वाहिनी के अधिकारी और असिस्टेंट कमांडेंट सुबीर घोष के नेतृत्व में सीमावर्ती गांवों में संयुक्त फ्लैग मार्च चलाया जा रहा है।

खुली सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी बॉर्डर पोस्ट्स और निकासी बिंदुओं पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। नेपाल से आने-जाने वाले यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा सके और अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।

सुरक्षा बलों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकें आयोजित कर ग्राम प्रधानों, चौकीदारों और आम नागरिकों को सतर्क किया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

84 किलोमीटर लंबी सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई

भारत-नेपाल की 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा को लेकर पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क थीं, लेकिन जम्मू-कश्मीर की घटना के बाद अब निगरानी और कार्रवाई में और अधिक तेजी लाई गई है। पुलिस व सुरक्षा बल तस्करी, मानव तस्करी और अवैध हथियारों की आवाजाही जैसी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

प्रशासन का कहना है कि देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी है और भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com