शादी का झांसा देकर नाबालिक से दुष्कर्म : आरोपी को सिंदुरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानिए पूरा मामला

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा 

UP Samachar Plus 

महराजगंज, 8 नवम्बर। महराजगंज जिले के थाना सिन्दुरिया क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की (उम्र 16 वर्ष) से शारीरिक शोषण करने के आरोपी युवक को सिंदुरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया , जिसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया।

पीड़िता की दादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर, 6 नवम्बर को सिंदुरिया पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया। युवक पर आरोप है कि जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो आरोपी युवक ने उसे ( पीड़िता को ) गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की और उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंदुरिया पुलिस ने आरोपी युवक, भोलू उर्फ सदरे आलम पुत्र कुर्वान निवासी भेड़िया थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष को 7 नवम्बर को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक की गिरफ्तारी हथियागढ़ चौराहे के पास की गई। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें 311/24 धारा 69/115(2)/351(3)/352 बीएनएस व 5J (2)/6 पोक्सो एक्ट भी शामिल हैं।

उक्त कार्रवाई क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा की पुलिस टीम द्वारा की गई जिसमें का0 आनन्द यादव और का0 कृष्ण कुमार मौर्या शामिल रहे।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com