नाबालिक यौन शोषण : बहला फुसला कर नाबालिक का यौन शोषण कर गर्भवती करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा 

UP Samachar Plus 

महाराजगंज, 08 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत घुघली थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में की गई।

आरोपी हृदेश (20 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय शंभू निवासी भवसगरा थाना श्यामदेउरवा, को पुलिस ने बारीगांव चौराहे से रविवार सुबह 11:50 बजे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही घुघली थाना में मुकदमा संख्या 462/2024 दर्ज था, जिसमें पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई थीं।

जांच में सामने आया कि आरोपी ने नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर कई बार शारीरिक शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। पीड़िता के बयान, शैक्षिक प्रमाणपत्र और अन्य सबूतों के आधार पर मुकदमे में पोक्सो एक्ट की धाराएं 87, 64(2)M और 5J(2)/6 जोड़ी गईं।

आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक रमेश पुरी, चौकी प्रभारी जखिरा, हेड कांस्टेबल जनार्दन और कांस्टेबल कृष्ण प्रताप सिंह ने अहम भूमिका निभाई। गिरफ्तार आरोपी को विधिक कार्यवाही पूरी कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com